Champions Trophy 2017: Rohit Sharam, Shikhar Dhwan , Yuvraj Singh celebrates Bangladesh Win| वनइंडिया हिंदी

2017-06-16 4

After a grand win against Bangladesh in Champions Trophy Semifinal, Indian Team's Gabbar hikhar Dhawan shared a selfie in his Instagram account, in which he is seen with Ravindra Jadeja and Yuvraj Singh. Ha captioned the picture..."Great game today...great knock by myopening partner @rohitsharma45. Amazing achievement by our legend @yuvisofficial pajhi..uk favorite ohhh ravi Jadeja @royalnavghan ." Till now the selfie gets 77,614 likes and more than 500 comments. Watch the video to know more.

टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैच के बाद एक सेल्फी पोस्ट की है, जिसमें उनके अलावा अॉलराउंडर रवींद्र जाडेजा, शतकवीर रोहित शर्मा और युवराज सिंह दिख रहे हैं। फोटो के कैप्शन में धवन ने लिखा, आज का मैच शानदार था। मेरे ओपनिंग पार्टनर रोहित शर्मा जबरदस्त खेले। दिग्गज युवराज सिंह ने एक और कीर्तिमान अपने नाम दिया और ब्रिटेन के पसंदीदा रवींद्र जाडेजा भी साथ हैं। इस तस्वीर को अब तक 77 हजार लोग लाइक कर चुके हैं और 500 से अधिक लोगों ने इस पर कॉमेंट किया है।